केकड़ी के लाल धीरज धातरवाल ने किया कमाल, अपने जज़्बे और मेहनत से फाइनल में बनाई अपनी जगह
केकड़ी 20 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) WAKO किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित महाराणा प्रताप कप में सीनियर वेट कैटेगरी (Above 90kg) में स्वर्ण पदक जीतकर केकड़ी का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया।
धीरज ने चार मुकाबले जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई और बीकानेर के खिलाड़ी को 16-6 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि पर केकड़ी वासियों में खुशी की लहर है, और धीरज के संघर्ष और सफलता की कहानी हर जगह चर्चा का विषय बन गई है।