राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन ने वरिष्ठ प्रारूपकार से मारपीट और अभद्रता के मामले में ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।

केकड़ी:- 13 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन ने वरिष्ठ प्रारूपकार से मारपीट और अभद्रता के मामले में ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।नगर पालिका नाथद्वारा में कार्यरत वरिष्ठ प्रारूपकार ऋषभ जोशी के साथ बाहरी व्यक्ति शेर सिंह द्वारा मारपीट और अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर राज. नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के पदाधिकारियों ने नगर परिषद के आयुक्त विक्रम जोरवाल को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
फेडरेशन ने ज्ञापन में दोषी व्यक्ति शेर सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, इस मामले में कथित रूप से शामिल कार्यालय कार्मिक विजय चारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें एपीओ करने की मांग भी की गई।
ज्ञापन में फेडरेशन के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा, संजय सारस्वत, शशिकान्त दाधीच, विमल दाधीच, मनोज कुमार मीणा, रोहित, भागचंद सैनी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।