कोटा से नैत्र शल्य चिकित्सा करा लौट रहे 59 मरीजों को सावर में फल वितरित
सावर 11 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में कासलीवाल परिवार द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 59 मरीज का ऑपरेशन कर केकड़ी के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान उनके सावर पहुंचने पर निर्मला कोठारी महाविद्यालय के निदेशक लायन एस एन न्याति ने मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए सभी को बिस्किट व फल वितरित किए
कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने बताया कि 59 मरीज के ऑपरेशन होकर आने पर कॉलेज के बाहर श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़ छीतर लाल बलाई, पावेल पठान, आशा त्रिपाठी,सलमा गौरी, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, प्रहलाद गुर्जर सहित अन्य ने मरीजों को जल सेवा कर फल व बिस्किट प्रदान किया।
प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने बताया कि कासलीवाल परिवार द्वारा आयोजित शिविर में 254 मरीज के ऑपरेशन सोमवार से शुक्रवार तक कोटा में लैंस प्रत्यारोपण किए गए जो आज अंतिम मरीज 59 केकड़ी पहुंच चुके हैं। जिनका फॉलो अप कैंप लायंस भवन पोकी नाडी जयपुर रोड केकड़ी में 15 जनवरी को आयोजित होगा।