नगरीय निकाय में प्रतिनियुक्ति/संविदा को लेकर विरोध, एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
केकड़ी:04 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन की केकड़ी शाखा ने नगर निकाय में प्रतिनियुक्ति और संविदा पर अधिकारियों की नियुक्ति का विरोध किया है। संगठन ने इस मुद्दे को लेकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, फेडरेशन ने ज्ञापन में मांग की कि नगर निकायों में विभिन्न सेवा संवर्ग के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति और संविदा से भरने के बजाय नियमित भर्ती प्रक्रिया से भरा जाए।