आवासीय व वाणिज्यिक भूखण्डों की खुली नीलामी कल दूसरे दिन भी होगी
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241201-WA0003-4.jpg)
कुशायता,25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गन्धेर की आबादी भूमि खसरा संख्या 3/1 व 43/2 ग्राम टीठोडा माफी के सोकिया का खेडा के समीप स्थित है जिसमें आवासीय व वाणिज्यिक भूखण्डों व खुली नीलामी गुरूवार 26 दिसम्बर को होगी,जो कि 31 दिसम्बर तक खुली बोली लगाकर व्रिकय किया जाना प्रस्तावित है|
गुरूवार को 5 आवासीय वाणिज्यिक एवं भूखण्डो की नीलामी की जाएगी।इस अवसर पर गन्धेर सरपंच मंजू शर्मा,सचिव सत्यनारायण शर्मा,पटवारी, कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्य आदि मोजूद रहेगे|