व्यावसायिक शिक्षा के छात्र छात्राओं ने ओजीटी एवं इंटर्नशिप के माध्यम से प्राप्त किया तकनीकी ज्ञान
केकड़ी 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित आईटी/ आईटीएस, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2024-25 में ऑन जाॅब ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप का आयोजन बुधवार से प्रारंभ हुई। आईटी/ आईटीएस के छात्र छात्राओं को जैन महाविद्यालय में कम्प्यूटर संबधित प्रशिक्षण दिया गया। ऑटोमोबाइल के छात्रों को अग्रवाल ऑटोमोबाइल सेन्टर पर गाडियों की सर्विस, से संबधित कार्य सिखाया गया।
व्यावसायिक छात्र छात्राओं को सीबीईओ विष्णु शर्मा द्वारा ओजीटी सामग्री का वितरण किया गया, इस दौरान मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि सीबीईओ विष्णु शर्मा ने छात्र छात्राओं को ओजीटी किट वितरित किए एवं इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, पारी प्रभारी गिरीश चंदेल, व्यावसायिक कौशल मित्र डाॅ गोपाल, वेणु सेन, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र दाधीच एवं जितेन्द्र गौड़ आदि उपस्थित रहे।