मेट को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों मांगा जवाब
कुशायता,23 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं के अंतर्गत जिला स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर एन एम एन एस,के माध्यम से अपलोड कि जा रही श्रमिकों की उपस्थिति का विशेषण करने पर कमियां पर गई है| यह घटना है निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय की जहां 22 दिसंबर 2024 को नरेगा श्रमिकों को रिपिट किया,एक ही श्रमिक को रिपीट किया जा रहा है एवं सुबह व दोपहर की फोटो में श्रमिक अलग अलग प्रतीक हो रहे हैं| विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरधा में चल रही नरेगा मेट द्वारा पुर्व मस्टरोल की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है जबकि इस कार्य पर दो मेट नियोजित है |
यदि कोई मेट की आईडी में समस्या आती है तो संबंधित कार्मिक से उपस्थित लेने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। वर्तमान में चल रही सभी साइड पर मेटो द्वारा एन एम एन एस के माध्यम से अपलोड की जा रही श्रमिक उपस्थित में पाया गया है| अपलोड की जा रही फोटो निधारित दूरी से नहीं ली जा जाकर अत्यधिक दूरी से ली जा रही है जिसके कारण नरेगा श्रमिकों का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं |
इस संबंध में मेट को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण 3 दिवस में अधोहस्ताक्षर को प्रस्तुत करने कहा है जवाब संतोषप्रद नहीं होने या समय पर नहीं दिए जाने पर आपके विरूद्ध अनुशासन कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी|