सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित हुई कार्यशाला,सुशासन से ही लोकतंत्र की सफलता सुनिश्चित होती है – शिवजीराम प्रतिहार

0

केकड़ी, 23 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित ‘‘सुशासन सप्ताह‘‘ के तहत सोमवार को सुशासन के लिए किए नवाचारों एवं प्रयासों की जानकारी आमजन के साथ साझा करने के संबंध में सेवानिवृत्त आईएएस शिवजीराम प्रतिहार के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शिवजीराम प्रतिहार ने कहा कि सुशासन से ही लोकतंत्र की सफलता सुनिश्चित होती है। अगर सुशासन का ढांचा ही मजबूत नहीं होगा तो लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो सकती है। सही मायनों में सुशासन आमजन से जुड़े कानून, नियमों, सुविधाओं एवं अधिकारों को आमजन तक बिना किसी औपचारिकता के पहुंचाना एवं उसका लाभ दिलवाना है।

उन्होने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी उनके विभागों में आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कर्तव्यनिष्ठता के साथ पूर्ण करें। साथ ही कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ श्रेष्ठतम व्यवहार करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से संतुष्ठ करके ही वापस भेजें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक को उसके विभाग से जुड़े कार्यों के सभी नियमों एवं कानून की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी से विभाग के कार्यों का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘‘सुशासन सप्ताह’’ के तहत 19 से 24 दिसम्बर तक ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान चलाकर जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इन शिविरों में प्राप्त प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर तक जिले में आयोजित सभी शिविरों में आए प्रकरणों में से मौके पर ही निस्तारण किया गया है साथ ही शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए भी अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इस दौरान सेवानिवृत्त आईएएस शिवजीराम ने प्रशासन के अपने अनुभवों को साझा कर गुड गवर्नेंस के मूल्यों तथा बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया तथा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को गुड गवर्नेंस के एथिक्स को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं की पालना करने की सलाह दी। कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों द्वारा जिले के लिए विजन डॉक्यूमेंट एट 2047 के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिशी शर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा , सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page