किराए पर रहने वाले छात्रों को हर महीने मिलेंगे दो हजार रुपए31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
केकड़ी, 22 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) उच्च अध्ययन के लिए अपने घर से दूर किराए पर कमरा लेकर रहने वाले विद्यार्थियों को अब राज्य सरकार आर्थिक मदद दे रही है। ऐसे छात्रों को अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत हर महीने 2,000 रुपए यानी पूरे साल में 20,000 रुपए तक की सहायता राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने इस योजना के माध्यम से छात्रों को रहने और खाने के खर्च से राहत देने का काम किया है। ताकि छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इस योजना मे आवेदन की तिथि को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर कर दिया गया है।
ई-मित्र पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी को आधार, जन आधार, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, जिला स्थित राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, किराए के मकान का प्रमाण पत्र, किरायानामा, किराया रसीद, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंक तालिका एवं बैंक खाते का विवरण आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र, एसएसओ आईडी से पोर्टल पर जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।