श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, संचार सेवा पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
केकड़ी 21दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) नवजीवन सोसायटी, जयपुर द्वारा शनिवार 21 दिसम्बर,को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, केकड़ी, राजस्थान में दूरसंचार सेवाओं के संबंध में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत बताया गया कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण उपभोक्ताओं के हित के लिए विगत 25 वर्षो से कार्य कर रही है। ट्राई द्वारा संचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विनियम आदेश आदि जारी किये जाते है। 

उपभोक्ता जागरूकता की दी जानकारी 

कार्यक्रम के दौरान संस्था के आर. के. शर्मा द्वारा उपभोक्ताओं को मोबाईल इन्टरनेट चैनल आदि के लिए निर्धारित नियमों शिकायत निवारण पद्धति, एम.एन.पी. आदि के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गयी। साथ ही ट्राई के द्वारा उपभोक्ताओं के हित के लिए जारी एप की फिल्मों के माध्यम से जानकारी दी गयी। 
श्री भरत सैनी ने कहा कि इस जानकारी से उपभोक्ताओं का शोषण नहीं होगा तथा दूरसंचार सेवाओं का उपयोग बेहतर रूप से कर सकेंगे। भरत सैनी एवं मधु सूदन जी द्वारा क्राइम, डिजीटल अरेस्ट, यू.सी.सी. के बारे में प्रतिभागियों को उदाहरण देकर एवं फिल्मों के माध्यम से जानकारी दी गयी तथा जागरूक रहने की बात कही गयी। 

दूरसंचार सेवाओं की महत्वता बताया

श्री चंद्रप्रकाश दुबे जी निदेशक महाविद्यालय द्वारा आधुनिक युग में दूरसंचार सेवाओं की महत्वता बताते हुए मोबाईल व नेट के गलत उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गयी। तदोपरान्त प्राचार्य डॉक्टर रामलाल वर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page