एनएसएस शिविर में विश्व ध्यान दिवस पर विद्यार्थियों ने ध्यान लगाया, प्रो. भारती प्रकाश ने लैंगिक उत्पीड़न पर व्याख्यान दिया
केकड़ी 21 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस लैंगिक उत्पीड़न पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों ने विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान लगाया। इस अवसर पर डॉ नीता चौहान ने विद्यार्थियों को ध्यान के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं प्रतिदिन ध्यान के अभ्यास के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि ने दिया सामयिक उद्बोधन
मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. भारती प्रकाश ने कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम एवं निषेध पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि लैंगिक उत्पीड़न एक गंभीर समस्या है जो हमारे समाज में व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यह समस्या न केवल महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने विद्यार्थियों को पोश एक्ट, विशाखा गाइडलाइन एवं लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध एवं समाधान जैसे विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी एवं इसके प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य चेतन लाल रैगर ने कहा कि एनएसएस शिविर का आयोजन हमारे विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने तथा डॉ. शिखा माथुर ने आभार व्यक्त किया।