विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया रोजगार शिविर का अवलोकन, आशार्थियों से किया संवाद,शिविर में 1200 से अधिक बेरोजगार आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
शिविर में निजी क्षेत्र के 16 संस्थानों ने लिया हिस्सा
केकड़ी, 20 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी द्वारा कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में केकड़ी जिले में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को नगर परिषद रंगमंच पर किया गया। शिविर में 3 हजार से अधिक आशार्थियों ने हिस्सा लिया। विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने रोजगार शिविर का अवलोकन किया। विधायक गौतम ने प्रत्येक स्टॉल पर मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों, नियोक्ताओं और आशार्थियों से संवाद किया। शिविर में 1200 से अधिक अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
शिविर का आरम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक केकड़ी शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को केवल सरकारी नौकरी के पीछे ही नहीं दौड़ना है बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी अनेक ऐसे रोजगार के अवसर है जिसे हम अच्छा वेतन प्राप्त कर अपने जीवन का सही तरीके से जीवन यापन कर सकते हैं। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की लोककल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कटिबद्ध है। युवाओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपने जीवन को जीना चाहिए। सरकार राजकीय और निजी क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए केकड़ी में रोजगार शिविर में आईटीआई विभाग द्वारा 16 निजी क्षेत्र की स्टालों लगवा कर रोजगार के शुभ अवसर प्रदान किये जा रहे हैं ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार मिले इसको लेकर केकड़ी जिला स्तर पर विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया गया ।यह शिविर निश्चित रूप से युवाओं के जीवन में बेरोजगारी से निकलकर रोजगार की ओर बढ़ने का शुभ अवसर प्रदान करेगा।
महिला आईटीआई अजमेर के सहायक निदेशक शैलेंद्र माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के युवाओं को रोजगार की तलाश करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार शिविर लगाकर एक ही प्लेटफार्म पर अलग-अलग प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर हेतु एक ही छत के नीचे स्टॉल लगवा कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का प्लेटफार्म दिया है। जिससे युवाओं साइबर क्राइम में नहीं फंसे साथ ही इधर-उधर नहीं भटककर अपनी इच्छा के अनुसार अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर तलाशे।
आईटीआई केकड़ी के सहायक निदेशक जगदीश सिंह सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में युवाओं को रोजगार शिविर के बारे में बताया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर गायत्री जोशी और अमित को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पी एल नोगिया, पुरुषोत्तम नाथ, आलोक पारीक, कन्हैयालाल मीणा ,मन्नालाल कुमावत, हरीश खटीक, समित पाठक अतिथि अनुदेशकों का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया।