रामपाली में जरूरतमंद छात्रों को दिए ऊनी स्वेटर
केकड़ी/ कुशायता,19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपाली में 40 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
अध्यक्ष मधु काबरा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपली में जरूरतमंद 40 बच्चों को सर्दी से बचने के लिए ऊनी स्वेटर वितरण किए गए प्रधानाचार्य विक्रम सिंह राठौड़ और उप प्रधानाचार्य रामधन चौधरी एवं समस्त शिक्षक बंधुओ ने महिला मंडल केकड़ी द्वारा इस पुनीत कार्य भूरी भूरी प्रशंसा की। निवर्तमान अध्यक्ष उर्मिला न्याति ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है।
मानव जीवन 84 योनियों में सर्वश्रेष्ठ योनि है जिस प्रकार हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। संरक्षक सुनीता मूंदड़ा ने बताया कि स्वेटर वितरण में उषा जेथलिया, उर्मिला न्याति, विमला न्याति, कंचन नुवाल, उर्मिला मागधणा, मीनू बियानी, ललित बियानी, किरण राठी, कृष्णा आगीवाल मधु मूंदड़ा शकुंतला बियानी, इंद्रा नुवाल, आशा मूंदड़ा, शीला दुदाणी ऊषा राठी उपस्थिति रहीसचिव श्याम बियानी ने सभी को धन्यवाद व आभार प्रकट किया साथ ही रामपली ग्राम में ही माहेश्वरी समाज की वरिष्ठ महिलाओं को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।