मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कविता मोर्य ने कुशायता स्कूल का किया औचक निरीक्षण और जानी परीक्षा व्यवस्थाएं
कुशायता,19 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कविता मोर्य ने ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पहुंचकर विद्यालय में चल रही अर्द्ध वार्षिकका निरीक्षण किया।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीणा एवं परीक्षा प्रभारी प्रेम सिह मीणा ने बताया कि गुरूवार को सावर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कविता मौर्य ने गुरूवार को कुशायता स्कूल में पहुंचकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 9 वीं की हिन्दी का पेपर का औचक निरीक्षण किया ।
इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा परीक्षा प्रभारी प्रेम सिह मीणा, गजराज सिंह मीणा रामगोपाल मीणा हिम्मत सिंह शक्तावत चेतन कुमार धोबी शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक कुलदीप सिंह शक्तावत, गाड़ी ड्राइवर हरिओम बलाई निवासी बिसुदनी आदि मौजूद थे |