परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनो पर कार्रवाई,64 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित
केकड़ी, 19 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी द्वारा गत माह से अब तक 64 भार वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र ओवरलोड एवं बिना फिटनेस के चलते निलम्बित किये गये है।
जिला परिवहन अधिकारी दया शंकर गुप्ता ने बताया कि इससे पूर्व भी 408 वाहनों के पंजीयन निलंबन किये गये थे। अब तक समस्त 472 वाहनों के पंजीयन निलबंन विभाग द्वारा किया जा चुका है। जिससे गत वर्ष के अपेक्षाकृत 80 प्रतिशत अधिक जुर्माना राशि वसूल कि जा चुकी है।
गत वर्ष इस अवधि में 56 लाख रूपये कि जुर्माना राशि वसूल कि गई थी, जो कि इस वर्ष बढ़कर 101 लाख रूपये हो गई है।उन्होंने बताया कि पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन होने के कारण उक्त 472 वाहन अब किसी भी कार्य में उपयोग लिये जाने से वंचित रहेंगे। उक्त समस्त वाहनों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जा चुकी है।