गवर्नेंस के माध्यम से केकड़ी में जन समस्याओं का हो रहा निवारण, मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देशों की हो रही पालना,आमजन की समस्याओं का निवारण राज्य सरकार की प्राथमिकता: विधायक गौतम

0

परिवादियों की समस्याओें का समाधान जल्द करें अधिकारीः जिला कलक्टर

जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए 38 प्रकरण

केकड़ी,19 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं गुड गवर्नेस के निर्देशों का असर धरातल पर नजर आने लगा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुपालना में राज्य के सभी जिलों में जन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य जैसे त्रिस्तरीय जनसुनवाई, रात्रि चौपाल आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें आमजन के दैनिक जीवन से जुड़ी बिजली, पानी, राशन, स्वास्थ्य एवं पेंशन सहित विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाकर जन सामान्य को राहत प्रदान की जा रही है।

वहीं मुख्यमंत्री की मंशानुसार राज्य में गुड गवर्नेस के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को समयबद्ध सेवा प्रदान करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण एवं गुड गवर्नेस के लिए उठाए गए कदमों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई प्रमुख है। इसके तहत आमजन के अभाव अभियोगों का पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से जिला स्तर तक क्रमशः माह के प्रथम, द्वितीय व तृतीय गुरुवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण उनके स्थान पर ही हो सके। त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति के वीसी कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान विधायक गौतम एवं जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 38 प्रकरण आये ।

जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का विधायक शत्रुघ्न गौतम ने संबंधित अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिये सभी विभाग-अधिकारी मिलकर काम करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सके।

इस दौरान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने जनसुनवाई में आये विभिन्न परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत दी जाये। जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण हटवाने, सड़क का डामरीकरण कराने ,पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, खेत से रास्ता खुलवाने,आवासीय पट्टा बनवाने, नामांतरण, पथरगढ़ी, जमीन विवाद सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने पानी की समस्या के परिवादों पर अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को परिवादी के क्षेत्र में नियमित पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने वृद्धावस्था एवं सामाजिक पेंशन का लाभ दिलवाने वाले परिवादों को तुरंत निर्देशित कर निस्तारित करवाया ।साथ ही अन्य परिवादों में अधिकारियों को निर्धारित अवधि देकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी , अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार सोनी, प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, डीटीओ दयाशंकर गुप्ता, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page