राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ
केकड़ी 18 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नीता चौहान ने की। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान अनिल गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमान पियूष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूजा अर्चना के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
महाविद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं वंदन के साथ हुआ शिविर का मंच संचालन स्वयंसेवक दानिश अली द्वारा किया गया, जिसने NSS का लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे, उठे जगे सो राष्ट्र के लिए जगे जगे” प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया। NSS प्रभारी ज्योति मीना ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
अतिथियो ने आत्मनिर्भर भारत पर दिया बल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीयूष कुमार गुप्ता ने आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, मुख्य वक्ता अनिल गुप्ता ने अपनी कविता “देश उठेगा अपने पैरों पर, निज गौरव के भाव से” के माध्यम से देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, सेवा भाग के साथ शिक्षा ग्रहण परोपकार की भावना सदैव सीखने को तत्पर जीवन में शांत स्वभाव एवं सकारात्मक का महत्व आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में सुप्रिया धाकड़ ने अपनी स्वलिखित कविता का भावपूर्ण वाचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में, अध्यक्ष डॉ. नीता चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए स्वयंसेवकों को अनुशासन और धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन एनएसएस प्रभारी ज्योति मीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह शिविर समाज सेवा और छात्रों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा। कार्यक्रम में डॉ. कोमल सोनी, डॉ. शिखा माथुर, माया पारीक, शहजाद अली, नीलम, प्रियंका, जयंत आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।