ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने किया जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन से संबंधित निरीक्षण
केकड़ी , 17 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुशील कुमार खींची ने मंगलवार को नगर पालिका सावर जिला केकड़ी में जन्म – मृत्यु व विवाह पंजीयन से संबंधित निरीक्षण किया ।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार जन्म – मृत्यु, विवाह अनुपस्थित पाए जाने पर पहचान पोर्टल का काम करने वाले कार्मिक को प्रचार प्रसार करने तथा रिकॉर्ड को सही तरह संधारित करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए।