निवेशक जागरूकता एवं साइबर क्राइम के प्रतीक किया जागरूक

0

कुशायता,17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मंगलवार को निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सेबी स्मार्ट ट्रेनर एवं पगडंडी एडिशोल प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर शकुंतला देवी पारीक ने कार्यशाला में स्टॉक मार्केट एवं म्युचुअल फंड के प्रति किया जागरूक।

उन्होंने स्टॉक मार्केट के नफा नुकसान के प्रति जागरूक किया और फंड, पूंजी, स्कीम, नेटवर्क मार्केटिंग इत्यादि में निवेश करने से पहले इसकी रिक्स को जानने की सलाह दी तथा रूल ऑफ 72 का उपयोग करना सिखाया। ताकि हम खुद यह पता लगा सके कि हमारा पैसा कब दोगुना होगा और सतर्क हो सके। इस मौके पर उन्होंने डिमैट अकाउंट की जानकारी दी ताकि ऑनलाइन निवेश करते समय हमें दिक्कत ना हो।

कार्यशाला में कालेज निदेशक एस एन न्याति ने वित्तीय साक्षरता की विस्तृत जानकारी देते हुए निवेश के साथ कोई धोखाधड़ी न हो जाए, इस बारे में सतर्क रहना चाहिए। निवेश करने से पूर्व कंपनी एवं एजेंसी की पूर्ण जानकारी लेकर ही निवेश करना चाहिए।

लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि बचत के पोस्ट ऑफिस और बैंक दो ही सुरक्षित जारी हैं हमें बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया तथा बैंक में एवं पोस्ट ऑफिस में मंथली आवर्ती जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया छोटी-छोटी बचत से हम सभी का भविष्य उज्जवल हो सकता है


कार्यशाला में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, पावेल पठान, आशा त्रिपाठी राजेंद्र मीणा, सलमा गौरी, तंजीम खान कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर एवं बी. एड. के छात्र अध्यापक एवं छात्राध्यापिकाए और बी.ए. छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page