ग्राम पंचायत नया गाँव मीणा मे मेट मनोज कुमार मीणा को किया ब्लैक लिस्टेड
कुशायता 15 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत मीणा का नया गाँव में नरेगा मेट को सावर पंचायत समिति द्वारा 13 दिसम्बर को जारी कार्यालय आदेश द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया। इस सम्बद्ध में विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत मीणा का नया गांव में कार्य क्षेत्र पर जारी मस्टरोल की ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र एन.एम.एम.एस,ऐप पर मोनेटरिग किए जाने पर 13 दिसम्बर 2024 को कार्यो की मस्टरोल में उपस्थित ऐप पर दर्ज की गई थी तथा ऐप पर फोटो अपलोड गई है।
इस प्रकार श्रमिकों की फर्जी उपस्थित दर्ज की गई, महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं के अंतर्गत 13 दिसम्बर 2024 को प्रगति कार्यो एन,एएम,एम,एस ऐप पर ऑनलाइन फर्जी उपस्थिति दर्ज कर अनियमितता किए जाने पर नियोजन मेट मनोज कुमार मीणा को तुरंत प्रभाव से 13 दिसम्बर को जारी आदेश द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया।