1 August 2025

सावर में नेत्र फॉलो अप शिविर आयोजित, शिविर में 98 मरीजों की जांच,

0
IMG-20241214-WA0008

सावर/कुशायता,14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर लायंस क्लब सावर एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में कोठारी परिवार सावर वालो द्वारा आयोजित शिविर का प्रथम फॉलो अप शिविर में 98 मरीजों की जांच कर दवा दी गई।

शिविर का शुभारंभ प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति और लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका, सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी एवं डॉ भाग्यश्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर 98 मरीजों को लायन एस एन न्याति ने नेत्र ऑपरेशन की सुरक्षा के तरीके बताएं एवं सभी से कुशलक्षेम पूछ कर ज्योति बढ़ती हुई बताते हुए मरीज की सभी लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।

कंपाउंडर अनिल सुमन ने फॉलो अप के प्रत्येक मरीज की दृष्टि की जांच की उसके बाद डॉक्टर भाग्यश्री ने प्रत्येक मरीज की आंखों की जांच कर दवा प्रदान की गई। लायंस क्लब सावर द्वारा सभी मरीजों को बिस्कुट व फल वितरण कर अग्रिम फॉलो अप की द्वितीय तारीख 28 दिसंबर शनिवार प्रदान की गई उस दिन चश्मे के नंबर निकाले जाएंगे तथा आंखों की जांच कर दवा प्रदान की जाएगी। शिविर में श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, तंजीम खान प्रहलाद गुर्जर ने सराहनीय सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page