जिला बार एसोसिएशन चुनाव: चुनाव में अध्यक्ष पद पर आहूजा ने 79 मत अंतर से मारी बाजी और जीत की अपने नाम।
केकड़ी 13 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में केकड़ी जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में डॉ मनोज अहूजा (एडवोकेट) ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट राम सिंह को पराजित कर जीत हासिल की।
शुक्रवार को हुए अध्यक्ष,महासचिव, कोषाध्यक्ष ,वित्त सचिव, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए मतदान सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक हुआ। मतदान प्रक्रिया में कुल 189 मतदाताओ में से 187 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में अंतिम समय तक भी अधिवक्ताओं में परिणाम का कयास लगाया जाता रहा।
अधिकारीयो ने की परिणाम की घोषणा
घोषणा के अनुसार अध्यक्ष पद के चुनाव में एडवोकेट डॉ मनोज अहूजा ने मतों से भरी जीत प्राप्त की है।बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इस हाईटेक चुनाव में डॉ मनोज आहूजा और रामसिंह राठौड़ के बीच सीधा मुकाबले में मनोज आहूजा ने 131 मत प्राप्त कर 79 मतों से आहूजा ने जीत हासिल की।
इसी प्रकार महासचिव पद के चुनाव में मुकेश शर्मा, विशाल राजपुरोहित और कालूराम गुर्जर के बीच त्रिकोणीय संघर्ष में 135 मत प्राप्त कर 95 मतों से एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बाजी मारी।
कोषाध्यक्ष पद के लिए कमलेश कुमार शर्मा बनाम धर्मेंद्र सिंह राठौड़ चुनाव में एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह ने जीत प्राप्त की।
वित्त सचिव पद के लिए रामेश्वर कुमावत और दुर्गालाल वर्मा के बीच टक्कर हुई जिसमें एडवोकेट रामेश्वर कुमावत ने 62 मतों से जीत अपने नाम की। दुर्गा लाल वर्मा ने 61 और रामेश्वर कुमावतबने 123 मत प्राप्त किए।
पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए अतुल दाधीच और इमदाद अली के बीच हुई टक्कर में एडवोकेट इमदाद ली ने बाजी मारी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी तैयारियो के साथ मतदान सम्पन्न हुए । सहायक निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक और लेन्सी झवर ने बताया कि पूर्णतया पारदर्शिता के साथ हुए चुनाव और मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई ।
इन पदों पर पहले ही ही हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद पाराशर,सामाजिक कल्याण सचिव पद पर सचिन कुमार राव और कार्यकारिणी सदस्य पद पर आदिल कुरैशी, नंदलाल बैरवा, रविंद्र कुमार मेवाड़ा और रेहान नकवी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
चुनाव की परिणाम घोषणा के पश्चात अधिवक्ताओ में बड़ा हर्ष और खुशी देखी गई और ढोल नगाड़ों के साथ अधिवक्ता झूमने को नजर आए और एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।