मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में रॉन्ग साइड से टक्कर, हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल

0

जयपुर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में रॉन्ग साइड से टक्कर हो गई है. रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है. इसका पता चलते ही भजनलाल शर्मा खुद गाड़ी से नीचे उतरे. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए खुद की गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की स्पीड करीब 120 किमी/प्रति घंटे थी. वाहन बेरिकेडिंग में टक्कर मारता हुआ निकला. और वाहन चालक ने करीब 3 वाहनों को टक्कर मारी है. ऐसे में हादसे में काफिले के वाहनों में बैठे 5 पुलिसकर्मी घायल हुए है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी के भी हादसे में घायल होने की खबर है. जीवनेरखा अस्पताल में पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया है. सीएम ने जीवनेरखा अस्पताल में जाकर पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम पूछी।

मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन को मारी टक्कर, भजनलाल शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल को लेकर गए महात्मा गांधी अस्पताल
जगतपुरा के NRI सर्किल पर ये हादसा हुआ. जिसमें 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. जिनमें से 2 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को SMS अस्पताल ले जाया जा सकता है. ऐसे में SMS अस्पताल में अलर्ट जारी किया गया है. जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी अस्पताल में मौजूद है. कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page