पांच माह बाद भी बिसुदनी किशनपुरा की पुलिया दुरूस्त नहीं ग्रामीण परेशान,
कुशायता,11 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) खारी नदी में बनी ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी से किशनपुरा के बीच की पुलिया रपट को टूटे 5 माह बीत चुके हैं|इसके बावजूद भी अब तक सार्वजनिक निर्माण विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले गई है|
जानकारी के अनुसार अगस्त भारी बारिश के बीच खारी नदी उफान पर रहने से यह रपट टुट गई थी |इससे करीब एक माह तक उक्त मार्ग बंद रहा था| जेसे जेसे खारी नदी में पानी का बाहव कम हुआ तो यहां आनन फानन मे वेकलिपक व्यवस्था कर पुनः सभी लोग वापस इसी जीर्ण शीर्ण पुलिया से भारी जोखिम के बीच नदी पार कर रहे हैं|एसे में व्यस्तम मार्ग पर वाहनो की रेलमतेल के चलते टुटी हुए पुलिया पर कभी भी बडा हादसा घटित हो सकता है |
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के ग्रामीणों ने बताया कि क ई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग ओर प्रशासन को इसकी शिकायत की गई है |मगर अभी तक किसी भी स्तर पर इस समस्या की सुध नहीं लेने से आमजन तथा वाहन चालक भारी परेशानी से गुजर रहे हैं|
अतिवृष्टि के दौरान खारी नदी उफान पर आने के बाद इस रपट पर तीन फीट पानी आने से उक्त बिसुदनी किशनपुरा मार्ग पर एक महिना तक आवागमन बंद रहा था| तक मेहरूखुर्द निवासी लाल धागे बाबा ने अपने स्तर पर रपट पर जेसीबी मशीन की सहायता से रेत के कटे लगाकर ओर खान का मलवा डलवाकर बिसुदनी किशनपुरा मार्ग को व्यवस्थित किया था|
इसके बावजूद भी5 महिना बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के सुध नहीं लेने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है|
इनका कहना है“ ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी किशनपुरा मार्ग पर ढाई सौ मीटर की इस जीर्ण शीर्ण पुलिया की मरम्मत के लिए40 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई | खारी नदी मे पानी कम होते ही संवदेक पुलिया ओर सी, सी, रोड का कार्य शुरू हो जाएगा|- हंसा रामावत, कनिष्ठ अभियता सार्वजनिक निर्माण विभाग सावर|