पूर्व NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर समाज सेवी आनन्द सैनी के नेतृत्व में ग्राम अजगरा में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।
केकड़ी 10 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) समाज सेवी आनंद सैनी ने बताया कि लोगो को रक्तदाता बनने की आवश्यकता है। रक्त सेवा प्रदाता बनकर प्रत्येक 3 माह के अंतराल में रक्तदान करते रहें और देश व समाज के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करते रहें।
ग्राम अजगरा में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर आयोजन में 51 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ और कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटकर अभिषेक चौधरी का जन्म दिवस मनाया गया।
शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, रक्तकोष टीम ने रक्त एकत्रित किया जिसमें पदमजी, एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के प्रदीप सैन एवं समाज सेवी मोहन लाल गुर्जर, भागचंद गुर्जर, भागचंद चौधरी, रामराज धाकड़, रतन धाकड़, भांगचंद प्रजापत, ओमप्रकाश गुर्जर, दिलखुश मेघवंशी, कालू राम गुर्जर, शिवराज सैनी, लोकेश धाकड़, रामलाल माली, मुकेश माली, राजेश सैनी, हेमराज बलाई, गोवर्धन रेगर, संजय उचेनिया उपस्थित रहे।