नरेगा गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशायता पर दिसंबर प्रथम पखवाड़े से 1001 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा
कुशायता,05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर दिसम्बर प्रथम पखवाड़े शुकवार से 1,001नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक रामदेव भील ने शुकवार को बताया कि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के दिसम्बर प्रथम पखवाड़े रविवार से 1,001नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा है|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक रामदेव भील ने बताया कि चरागाह विकास मेडबन्दी कार्य सुरजपुरा में57 में चरागाह में पुरानी नाड़ी पर मिट्टी खुदाई सुरजपुरा 65,मोडिया सागर पर मिट्टी खुदाई कार्य 120 मशानी नाड़ी पर मिट्टी खुदाई कार्य कुशायता 117 मनीष खारोल के मकान से मगनपुरा की और ग्रेवल सड़क कुशायता 117 बालरा तालाब पर मिट्टी खुदाई कार्य कुशायता 57 खाल के पास नवीन नाड़ी निर्माण कार्य उदयसागर 51 सवाई चक नाड़ी की गाद निकालना कुशायता 66 अन्नपूर्णा नाड़ी बनेडिया 120 सगस जी महाराज की नाड़ी बनेडिया 60, चरागाह में नवीन नाड़ी बिसुदनी 50 , खेल मैदान के पास नवीन नाड़ी बिसुदनी 120नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है|