जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की रंगत तेज,कल है आवेदन की अंतिम तारीख
केकड़ी, 04 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल): राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार केकड़ी बार एसोसिएशन के आगामी 13 दिसम्बर को होने जा रहे चुनाव प्
के तहत अधिवक्ताओं में आवेदन की प्रक्रिया परवान पर है ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट लेन्सी जो झवर ने बताया कि बुधवार 04 दिसम्बर को साम 4 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु कुल 02 आवेदन, उपाध्यक्ष के लिए 02 आवेदन, महासचिव पद के लिए 03 आवेदन, कार्यकारी सदस्य के लिए 01 आवेदन, सामाजिक कल्याण सचिव के लिए 01 आवेदन और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए 01 आवेदन प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि कल गुरुवार 5 दिसंबर को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है साम 04 बजे तक अपने आवेदन जमा करवाए जा सकते है।उसके बाद ही चुनाव संबंधी अग्रिम कार्रवाई संचालित होगी।