घुमंतू जातियों के आवश्यक दस्तावेजों एवं योजनाओं से जोड़ने के लिए केकड़ी ब्लॉक एवं नगर परिषद में कैंप 4 दिसंबर को
केकड़ी 02 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)जिला प्रशासन की तरफ से घुमंतू समुदाय की जातियों के आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण करने के संबंध में ब्लॉक केकड़ी की समस्त ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद में 4 दिसंबर को कैंप आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय के परिवारों व्यक्तियों को आधार कार्ड, जनाधार कार्ड राशन कार्ड, वोटर ID कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र एवं घुमंतू जाति के पहचान प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु शिविर कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम केकड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में शिविर 4 दिसंबर को आयोजित होगा।
साथ ही, आवासहीन परिवार को भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम जिसमें पालनहार योजना एवं पेंशन योजना से जोड़ने के साथ-साथ मेडिकल डिपार्टमेंट से मेडिकल किट भी वितरित किए जाएंगे।
इन शिविरों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को शिविर कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।उपखंड अधिकारी को समस्त शिविरों का प्रभारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में नगर परिषद आयुक्त को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।