पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर 6 दिसंबर को शहीद स्मारक जयपुर में होगा धरना
कुशायता,02 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर राजस्थान के सभी पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक अपने हक नियमितीकरण के दावे को सरकार के समक्ष अभूतपूर्व और दमदार तरीके से रखने के लिए 6 दिसंबर 2024 को जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखेंगे।
सावर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया कि उक्त 6 दिसंबर के आंदोलन में सावर ब्लॉक के सभी पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायक साथी प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे और सरकार से आग्रह करेंगे कि वह अनुभव की गणना 1 अप्रैल 2024 के स्थान पर 1 अप्रैल 2025 तक करके अन्य संविदा कर्मियों के साथ ही पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायकों के लिए नियमित पदों का सृजन करते हुए नियमितीकरण प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण कर अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाये।उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा उनके अनुभव की गणना सही तरीके से नही करने के कारण वांछित अनुभव पूर्ण होने के उपरांत भी आई ए एस पैटर्न लगाकर उन्हें नियमितीकरण से वंचित रखा जा रहा है जो कि सरासर अन्याय पूर्ण कदम है।
प्रदेश में संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा के कुशल नेतृत्व में सरकार अनेक लोक कल्याणकारी कदम उठाकर जनता व कर्मचारियों के हित मे फैसले लेकर लाभान्वित कर रही है, लेकिन अल्प मानदेय में कार्य करने वाले संविदाकर्मी पंचायत शिक्षको व विद्यालय सहायको को नियमितीकरण से वंचित रखना उनके साथ कुठाराघात से कम नही होगा।