पाईपलाइन लीकेज के कारण जलापूर्ति रहेगी बाधित
केकड़ी,30 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार 30 नवंबर को बघेरा से जूनिया जाने वाली 1100 मिमि पाइपलाइन आकस्मिक रूप से लीकेज होने के कारण पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। जिससे पंचायत समिति केकड़ी सावर सरवाड़ भिनाई मसूदा अंराई नसीराबाद व किशनगढ़ एवं विजयनगर शहर की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी।आमजन पेयजल का समुचित संचयन करें ताकि किसी प्रकार का असुविधा न हो।