विद्युत निगमो के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन तेज, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
केकड़ी 29 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने केकड़ी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
समिति ने विद्युत उत्पादन, प्रसारण और वितरण निगमों के अंधाधुंध निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।ज्ञापन में निजीकरण को राज्य के लोक कल्याणकारी उद्देश्यों और निगमों की कार्यक्षमता के लिए हानिकारक बताया गया। समिति ने इसे जनता और कृषि सहित औद्योगिक विकास के लिए नुकसानदायक बताया। ज्ञापन सौंपने वालों में डिस्कॉम के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।