नेतृत्व एवं अनुशासन की भावना का विकास खेल से ही सम्भव – विधायक डाॅ. लालाराम बैरवा

0

शाहपुरा, 28 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय फुटबाॅल (पुरूष) प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक डाॅ. लालाराम बैरवा द्वारा सरस्वती प्रतीमा पर दीपप्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया और विद्यार्थियों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल से नेतृत्व एवं अनुशासन की भावना के साथ ही व्यक्तित्व का विकास होता है युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में खेल के प्रति जुडना चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने कहा कि शाहपुरा के इतिहास कला और संस्कृति का परिचय देते हुए खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने हेतु शुभकामनाएँ दी। आयोजन सहसचिव प्रो. दिग्विजय सिंह ने अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर ओ.एस.डी. राज्यपाल कर्नाटक शंकर लाल गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालाराम खारोल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय से नामित शारीरिक अनुदेशक विवेक भारद्वाज, राजस्थान फुटबाॅल एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष तथा भीलवाड़ा फुटबाॅल संघ के सचिव कैलाश चन्द खटीक, विश्वविद्यालय आॅब्जर्वर दिलीप कुमार शर्मा तथा विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे टीम मेनेजर उपस्थित थे। आयोजन सचिव प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। मंच का संचालन प्रो. मूलचन्द खटीक ने किया। प्रथम दिवस पर आयोजित मैच राजकीय महाविद्यालय, मंगलाना (नागौर) V/S आर.आई.ई. काॅलेज अजमेर जिसमें, आर.आई.ई. काॅलेज अजमेर विजेता रही।

दुसरा मैच राजकीय महाविद्यालय, डीडवाना V/S राजकीय महाविद्यालय, फूलिया कला, जिसमें राजकीय महाविद्यालय, फूलिया कला विजेता रही। तीसरा मैच श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा V/S ज्यूपीटर काॅलेज कुचामन सिटी, जिसमें ज्यूपीटर काॅलेज कुचामन सिटी की टीम उपस्थित नहीं होने पर श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा को BYE दी गयी। राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद V/S डी.ए.वी. अजमेर जिसमें डी.ए.वी. अजमेर विजेता रही। एस.डी. राजकीय महाविद्यालय ब्यावर V/S टी.टी. काॅलेज मकराना तथा आर.आई.ई. काॅलेज अजमेर V/S श्री पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के मध्य मैच चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page