ग्राम पंचायत कुशायता के वीर तेजा जी महाराज के स्थान से बिसुदनी जाने वाले ढोला तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सी सी रोड निर्माण का कार्य भी छठवे दिन हुआ पूरा
कुशायता,22 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खारोल);ग्राम पंचायत कुशायता के वीर तेजा जी महाराज के स्थान से बिसुदनी जाने रास्ते ढोला तक सीसी रोड का निर्माण कार्य है शुकवार को छठवां दिन पूरा हुआ । सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार के सुपरवाइजर पीरू माली ने बताया कि वीर तेजाजी महाराज के स्थान पर बिसुदनी जाने वाले रास्ता ढोला तक सी सी, रोड का निर्माण कार्य छठवे दिन पूरा हुआ जो कि 300 मीटर सी, सी,रोड का बनाया गया है इसके अतिशीघ्र डामीकरण रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियता हंसा रामावत ने बताया कि 2.50 किलोमीटर इस कार्य के लिए 95 लाख रुपये स्वीकृति है।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल,सोजी नाथ योगी, राधेश्याम खाती प्रेम राज गुर्जर सूरज करण बेरवा,लालाराम बेरवा वार्ड पंच दिलखुश खाती,सावरा मीणा,गोपाल जांगिड़,जगदीश जांगिड़ सत्यनारायण जांगिड़ भागचंद मीणा रामदेव बैरवा, लक्ष्मण मीणा,रामप्यार मीणा बन्ना मीना, सुखलाल मीना, घीसालाल मीणा, शैतान मीणा आदि मोजूद थे|