गोपालपुरा में 15 साल बाद पहुंचा बीसलपुर का पानी ग्रामीणो में हर्ष,मिल सकेगी फ्लोराइड पानी से मुक्ति
कुशायता 19 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा मे मंगलवार को 15 साल बाद बिसलपुर पानी पहुंचने से ग्रामीणों में हर्ष है ।
जलदायक विभाग के ठेकेदार अवधेश कंस्ट्रक्शन नादंला नसीराबाद अवधेश वैष्णव ने बताया कि सोकिया का खेड़ा से गोपालपुरा में बीसलपुर पाइपलाइन डाली गई । सावर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया एंव सावर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गोपालपुरा मे मंगलवार को 15 साल बाद बिसलपुर का पानी पहुंचाया जिससे ग्रामीणों को फ्लोराइड से मुक्ति m सकेगी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार बताया गया ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपिता देवी मीणा,केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र मेघवंशी, कैलाश मीणा आनंद लाल मीणा,रामधन मीणा, घीसालाल मीणा, राजू दरोगा, जगदीश दरोगा, मदन शर्मा, मेवा लाल मीणा, रामलाल मीणा, प्रभु लाल मीणा, लक्ष्मी देवी मीणा,मुरली देवी मीणा, ओम प्रकाश मीणा, लाली देवी मीणा,गोपाल मीणा, शिवराज मीणा, रामकिशन मीणा, जगदीश मीणा प्रभु लाल मीणा मदन शर्मा वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव प्रकाश मीणा रामधन मीणा राम सिंह मीणा जगदीश दरोगा रामदेव मीणा ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव,सरपंच पति सोहन मीणा वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी संजू देवी सेन,ओमप्रकाश मीणा हेमराज दरोगा आदि चिरजी लाल मीणा,मौजूद थे।
इनका कहना है “ ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा में बिसलपुर पानी की नई पाइपलाइन डालकर मंगलवार को गोपालपुरा में बिसलपुर का पानी पहुंचाया गया और ग्रामीणों को फ्लोराइड पानी से मुक्ति मिलेगी|”- लोकेश कुमार शर्मा: जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियता सावर,
इनका कहना है: “ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा में 15 साल बाद आज मंगलवार बिसलपुर का पानी पहुंचने पर महिलाओं को पानी के लिए दर -दर की ढोकरे नहीं खानी पड़ेगी|”- लक्ष्मी देवी मीणा निवासी गोपालपुरा
इनका कहना है,”ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा में बिसलपुर की न ई पाइपलाइन डालकर आज बिसलपुर पानी की सप्लाई की गई है|”- रामधन मीणा,, निवासी गोपालपुरा,