पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की सप्लीमेंट्री व स्ट्रीम -2 की परीक्षाएं 25 नवंबर से आयोजित की जाएगी।
केकड़ी 16 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी को भी बनाया गया है।
प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल की पूरक व स्ट्रीम-2 की परीक्षाऐं दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें केकड़ी, सरवाड़, भिनाय सन्दर्भ केन्द्र पर आवेदन करने वाले कक्षा 10 व 12 के परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। विधार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अपनी एस एस ओ आई डी से डाउनलोड करना होगा व इसके साथ परीक्षा केंद्र पर अपना मूल फोटो युक्त पहचान का दस्तावेज लाना होगा। केकड़ी के दोनों परीक्षा केंद्रों पर 350 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।