राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने किया विज्ञापन जारी,इन पाठ्यक्रम में मिलेगा प्रवेश

0

केकड़ी 26 मई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) क्या आप मेडिकल लाइन में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं? क्या आप राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति का इंतजार कर रहे हैं,?  क्या आप स्वास्थ्य शिक्षा /डिग्री के लिए किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं तो यह खबर,यह सूचना,यह विज्ञापन आपके लिए उपयोगी है। ज्ञात हो कि हाल ही में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 24/05/2023 को एक विज्ञप्ति जारी की है ।

इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश: सत्र 2023-24 फार्मेसी प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम B.Pharm,

D.Pharm, नर्सिंग प्रवेश परीक्षा,B.Sc. (Nursing), Post Basic B.Sc. (Nursing), पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा, BRT, BMLT. Boph.T.,फिजियोथैरेपी प्रवेश परीक्षा, हेतु राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धित राजस्थान में स्थित राजकीय / राजकीय स्व-वित्त पोषित / निजी क्षेत्र मे संचालित फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल फिजियोथैरेपी महाविद्यालयों में उपरोक्त वर्णित पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु ऑन-लाईन ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

आवेदन की तिथि : ऑन-लाईन आवेदन फार्म भरने की प्रारम्भ 29.05.2023 सायं 5:00 बजेसे 18.06.2023 मध्य रात्रि 11:55 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया: केवल ऑनलाईन सम्पादित की जायेगी ऑफलाईन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 

प्रवेश परीक्षा:  उपरोक्त वर्णित पाठ्यक्रमों मे बिना प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित हुए किसी भी अभ्यार्थी को किसी भी पाठ्यक्रम मे एंव किसी भी स्तर पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

नोट – अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व वेबसाईट पर उपलब्ध सम्बन्धित कोर्स / पाठ्यक्रम की Information booklet एवं instructions for filling on-line application form इत्यादि को ध्यान पूर्वक पढ़े। 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे: प्रवेश सम्बन्धी नवीनतम सूचनाओं के लिये विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.ruhsraj.org को नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page