वैष्णव बैरागी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 12 नवंबर को 22 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।
केकड़ी 07 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी द्वारा कार्तिक सुदी ग्यारस, 12 नवंबर को एक आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन वैष्णव बैरागी छात्रावास, अजमेर रोड केकड़ी में होगा, जिसमें कुल 22 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे।
सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम दास वैष्णव सलारी ने बताया कि हर जोड़े से नामांकन शुल्क के रूप में 15,501 रुपए लिया गया है। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 6 नवंबर को गणपति स्थापना और तुलसी लग्न के साथ हुई। आयोजन समिति ने समारोह को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया है।
समिति सदस्य उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि 12 नवंबर को कार्यक्रम प्रातः 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें कलश व शोभायात्रा, प्रीतिभोज, वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार, अतिथि सम्मान और विदाई समारोह शामिल हैं। समिति द्वारा वर-वधू को विभिन्न आवश्यक वस्त्र, आभूषण और कन्यादान सामग्री भेंट की जाएगी। समाज के भामाशाहों ने भी इस आयोजन में योगदान देकर इसे सफल बनाने में सहकार्य किया है।