केकड़ी में राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2 फरवरी से
केकड़ी 30 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) कस्बे के पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आगामी 2 फरवरी सोमवार से 4 फरवरी तक हार्दिक मेमोरियल संस्थान एवं हार्दिक स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुंक्त तत्वावधान में प्रथम राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के अनुभवी एवं उभरते खिलाड़ी तीन दिनों तक अपने हुनर एवं दमखम का प्रदर्शन करेंगे।
बैडमिंटन खिलाड़ियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। संस्थान के सचिव एवं शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला व एकल एवं युगल दोनों वर्गों में अंडर 15 वर्ष, 19 वर्ष एवं 35 वर्ष के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त ओपन वर्ग में सभी आयु वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों में बैडमिंटन के प्रति जुनून को फिर से जगाना है।
प्रत्येक वर्ग के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत के नेतृत्व में संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें मुकेश सेन, योगेश आचार्य, कालूराम सामरिया, पारसमल जैन, व्याख्याता मीता व्यास, गुलाब मेघवंशी, सत्यनारायण सोनी, राजेश कुमार उपाध्याय, रामेश्वर कीर, मदनमोहन परेवा, नेहा पाराशर, कृष्णा पांडे, दिनेश कुमार वैष्णव एवं गुणमाला जैन को शामिल किया गया, जिन्होंने प्रतियोगिता की पूर्व तैयारियों को लेकर प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।