29 January 2026

गोरधा में विशाल हरि बोल प्रभात फेरी सम्मेलन 31 जनवरी को

0
Screenshot_2026-01-28-19-22-19-33_7352322957d4404136654ef4adb64504

कुशायता, 28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा पर 30 जनवरी 2026 को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधुर भचनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी| जिसमें श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया जाएगा | गायक कलाकारों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी।

31 जनवरी 2026 को विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा इसमें पांच सो गांवों के हरि बोल प्रभात फेरी रामधुनी मण्डल के भक्त भाग लेगे।

इस मोके पर धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी आयोजन समिति के सदस्य , गंगाराम मीणा, भवानी राम मीणा, गोपाल मीणा, सांवरमल मीणा अर्जुन मीणा मिश्रीलाल मीना हीरालाल मीणा रमेश सेन प्रभु लाल मीणा बाबूलाल मीणा ओम प्रकाश मीणा कनीराम मीणा सुरतराम मीणा, हरि सिंह मीणा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद जांगिड़ सूर्य प्रकाश जांगिड़ सौदान मीना कालूराम मीणा घीसालाल मीणा बजरंग मीणा वकील सुरेश कुमार मीणा भवाना राम मीणा, भवानी राम मीणा, राजू मीणा, कनीराम मीणा भवानी राम मीणा, अशोक मीणा, मुकेश मीणा, ने बताया कि विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी में आने वाले का सभार रामधुनी मण्डलो का पंजीयन 31 जनवरी 2026 शनिवार को सुबह 8 बजे तक किया जाएगा।तत्पश्चात सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर बाला जी महाराज के मन्दिर के साथ विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाएगा।

विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी में शामिल विभिन्न रामधुनी मण्डल मन्दिरों मे जाकर पुजा आर्चना कर मीणा मोहल्ला, जेन मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला, सैन मोहल्ला, बलाई मोहल्ला भील मोहल्ला, खाती की परिक्रमा करेगे|इसके बाद दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी बाला जी महाराज के मन्दिर परिसर में पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी|धर्म सभा में श्री श्री 1008 श्री निर्मल दास जी महाराज रामद्वारा लुल्लास प्रवचन और सभी हरि बोल प्रभात मण्डल प्राप्त 7 बजे तक आवश्यक अपने बेनर व ध्वज लेकर पधारे|भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों की तरफ से रखी गई| रात्रि को आने वाले मंडलियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था रखी गई है|इस कार्यक्रम के समापन तक धूम्रपान वर्चित है| प्रवचन स्थान पर विशाल ग्यारहवीं हरि बोल प्रभात फेरी फेरियो का दोहपर 2 बजे तक पहुचना अति आवश्यक है जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page