हिन्दू समाज द्वारा गुलगांव में ऐतिहासिक विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित
गुलगांव 27 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) ग्राम गुलगांव में एकदिवसीय विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन गुलगांव मंडल द्वारा चामुण्डा माता मन्दिर परिसर में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम पंडित महावीर जी शर्मा द्वारा कलशो का वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजन कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। बैंड और डीजे की मधुर ध्वनि के साथ कलश यात्रा चामुण्डा माता मन्दिर से प्रारंभ होकर गांव के प्रवेश द्वार से होते हुए सदर बाजार, गणेश मन्दिर, जैन मन्दिर, चारभुजा मन्दिर, गढ चौक, ब्राह्मण मोहल्ला, रामदेव जी मन्दिर से बस स्टेंड, सांकरिया रोड़ से लेकर केकड़ी रोड़ से वापस कार्यक्रम स्थल चामुण्डा मन्दिर परिसर सभा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में जगह-जगह ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

दुर्गा शक्ति मंडल (अखाड़ा) केकड़ी द्वारा हैरतअंगेज कारनामे कर ग्रामीणों को अचंभित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य श्री 1008 हरिदास जी महाराज के विशाल धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता का सेवा, गौ सेवा, बेटियों को संस्कार, बेटों को कुरीतियों को त्यागने और सर्व हिन्दू समाज को एकजुट होकर रहने और स्वदेशी वस्तुओ का अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम को स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक संत कुमार ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू एकजुटता व अपने पारम्परिक रोजगार को नहीं छोड़ते हुए सरकारी नौकरी की ओर नहीं भागने को कहा। क्योंकि ये जो शिक्षा पद्घति एक अंग्रेज लॉर्ड मैकाले द्वारा थोपी गई हैं जो मानसिक गुलामी औए एकल परिवार मे रहना सिखाती हैं। अतः सभी को संयुक्त परिवार में रहने के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रभारी अनंत पुरोहित, सूरज करण चौधरी, महावीर वर्मा, संयोजक रवीन्द्र सिंह, अशोक मित्तल, राजेन्द्र दरोगा सहित सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
