एम एल डी केकड़ी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता
केकड़ी 27 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, केकड़ी के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सार्थक पहल की गई। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा के मार्गदर्शन एवं परिवहन निरीक्षक अतुल भारद्वाज के निर्देशन में एम एल डी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में विद्यालय के 75 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति अपनी समझ और संदेश को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाते हुए सभी प्रविष्टियों का आकलन किया और योग्य प्रतिभागियों को स्थान प्रदान किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: आरती शर्मा द्वितीय स्थान: पद्मिनी राठौर तृतीय स्थान: अखिलेश वैष्णव ने तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: सूरज मीणा द्वितीय स्थान: लता शर्मा तृतीय स्थान: किस्मत जाट ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा कि युवा हमारे समाज का भविष्य हैं और उनके माध्यम से हम सड़क सुरक्षा के संदेश को व्यापक पैमाने पर पहुंचा सकते हैं। परिवहन निरीक्षक अतुल भारद्वाज ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने परिवहन विभाग के इस सराहनीय प्रयास को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे शैक्षणिक-सामाजिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
