उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आयुर्वेद औषधालय के कार्मिक सम्मानित
बिजयनगर 27 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजकीय आयुर्वेद औषधालय राजनगर बिजयनगर में कार्यरत कंपाउंडर मुकेश कुमार टेलर एवं योग प्रशिक्षक चंचल नारायण सैन तथा शशिकला को उनके उत्कृष्ट कार्य, जनसेवा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिजयनगर नगर पालिका द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कहा कि आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से आमजन को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना सराहनीय कार्य है। कोरोना काल सहित विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों में इनके योगदान की विशेष रूप से प्रशंसा की गई।इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों एवं सहकर्मियों ने सम्मानित कार्मिकों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन किया। सम्मान प्राप्त करने वालों ने नगर पालिका का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी पूरी निष्ठा व समर्पण से सेवा करने का संकल्प लिया।