बघेरा में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बघेरा 26 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) कस्बे में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष, उल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा के अनुसार आज़ाद चौक स्थित किले के पास आज़ाद चबूतरे पर तिरंगा ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण के पश्चात सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति नारों के साथ रैली के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा के खेल मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचे।

खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कस्बे के समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा, राजकीय संस्कृत उपाध्याय विद्यालय सालार गेट, आदर्श विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, सिद्धिदात्री विद्यालय बघेरा, ब्राइट फ्यूचर शिक्षण संस्थान सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

समारोह में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन की मौजूदगी में प्रधानाचार्य जगदीश बडोला और प्रशासक लाला राम जाने ने तिरंगा फहराया इस मौके पर अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंच पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, भामाशाह किशन लाल चौधरी(मास्टर जी) एवं सामाजिक कार्यकर्ता विराजमान रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बघेरा के छात्र-छात्राओं द्वारा फौजियों की वेशभूषा में पुलवामा हमले पर आधारित मंचन ने सभी को भावुक कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं।
समारोह के अंत में राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम ने कस्बे में देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया। मंच संचालन देवेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया।
