राजकीय देवनारायण आवासीय बालिका उच्च माध्यमिक केकड़ी में मनाया गया गणतंत्र दिवस
केकड़ी 26 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) शहर में स्थित राजकीय देवनारायण विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम जी कुमावत ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कालूराम जी गुर्जर उपस्थित रहे।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्रधानाचार्य ने अतिथि के साथ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालूराम गुर्जर ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त की ।कार्यक्रम में 12th क्लास की छात्रा सुरेखा ने अपना एक भाषण प्रस्तुत किया वही छात्रा रानी ने भी मनमोहन गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में डॉ.रामबाबू सोनी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से युक्त विचार व्यक्त किये तथा डॉक्टर कैलाश गॉड ने देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मोहा ।विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर विभिन्न प्रस्तुतिया दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम कुमावत ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में श्री नवनीत सिंह शेखावत , व्याख्याता रोशन लाल मीणा ,महेश गुर्जर , श्रीमती सुमन सुवालका श्रीमती सरोज साहू, शारीरिक शिक्षक श्रीमती रुक्मण कंवर खंगारोत ,महेश टेलर मय समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन अशोक भांबू ने किया
