राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर में 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
बघेरा 26 जनवरी (केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती ग्राम हिसामपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष और धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह नरूका के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक परेड एवं पी.टी. प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल माली ने की।

समारोह में ग्राम सरपंच श्री राजेंद्र धाकड़, सीआर प्रतिनिधि श्री दशरथ शर्मा, उप सरपंच श्री भारत सिंह सोलंकी, विमल कुमार जैन, सुखलाल मेघवंशी, निर्मल शर्मा, महावीर शर्मा, गोपाल मेघवंशी, नारायण धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के आदर्शों के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया।