गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी घनश्याम सिंह राठौड़ सम्मानित, ग्रामीणों में खुशी की लहर
नागोला (भिनाय) 26 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर )उपखण्ड के ग्राम नागोला निवासी घनश्याम सिंह राठौड़, पुत्र श्री शंकर सिंह राठौड़ को उपखण्ड स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सम्मानित किए जाने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। समारोह में उपखण्ड अधिकारी जीतू कुल्हरी (आरएएस) सहित अन्य अतिथियों द्वारा राठौड़ को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि घनश्याम सिंह राठौड़ लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे क्षेत्र के अनेक गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क ड्रेस एवं शैक्षणिक सहयोग उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके साथ ही वे क्षेत्र में हर व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागी बनकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश कर रहे हैं।राठौड़ समाजसेवा के साथ-साथ शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जिसके लिए उन्हें पूर्व में भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं मंचों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखण्ड स्तर पर मिला यह सम्मान उनके कार्यों की सार्वजनिक सराहना का प्रतीक बना।सम्मान समारोह के बाद ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने राठौड़ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।