गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस का ध्वजारोहण कार्यक्रम 26 जनवरी को होटल ज़ायका में
बिजयनगर 25 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी बिजयनगर की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2026, सोमवार को प्रातः 8:30 बजे होटल ज़ायका परिसर में आयोजित होगा।
पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसजन, नगर के सभी पार्षदगण, सेवादल के पदाधिकारी, युवा कांग्रेस के जांबाज़ पदाधिकारी, एनएसयूआई सहित समस्त अग्रिम संगठनों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं और गणतंत्र दिवस को उत्साह व सम्मान के साथ मनाएं।