ग्राम पंचायत कुशायता में 26 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, तैयारियां जोरों पर
कुशायता, 24 जनवरी (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को लेकर गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम के तहत 26 जनवरी सोमवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। वहीं दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर मेहरूकला निवासी हरिदास जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा।विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र, कुशायता में किया जाएगा। आयोजन समिति एवं कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।