केकड़ी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
केकड़ी 24 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी के सौजन्य से पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बाल वर्ग में मुस्कान बैरवा ने प्रथम, ज्योति बैरवा ने द्वितीय एवं अंजली धाकड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।किशोर वर्ग में अदिति सैनी प्रथम, सोनाक्षी नागा द्वितीय तथा वर्षा चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं।तरुण वर्ग में दिव्या शर्मा ने प्रथम, प्रियाशी कुमावत ने द्वितीय एवं मनीषा चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामेश्वर चौहान एवं बालिका प्रभारी श्रीमती गीता प्रजापत द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्री विष्णु शर्मा (बीपीओ), श्री राजेन्द्र जैन (एमपीडब्ल्यू), श्री नंदकिशोर सैनी (लेखा सहायक) एवं श्री भीमराज (ईएमटी) का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भरता के महत्व पर संदेश दिया गया।
