बसंत पंचमी पर केकड़ी रोडवेज डिपो की मिली बड़ी सौगात, ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन विस्तार की जगी उम्मीद
Oplus_16908288
- केकड़ी बघेरा टोडा रायसिंह के बीच शटल बस सेवा आज की जरूरत और आम जनता की उम्मीद
बघेरा 24 जनवरी (केकड़ी पत्रिका)बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम द्वारा केकड़ी रोडवेज डिपो की दी गई सौगात और दिए गए सकारात्मक संदेश का क्षेत्र में व्यापक स्वागत किया जा रहा है। इस पहल से केकड़ी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में उत्साह का माहौल बना हुआ है और लोगों की वर्षों पुरानी परिवहन संबंधी उम्मीदों को नया बल मिला है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि केकड़ी में रोडवेज डिपो की स्थापना से अब क्षेत्र में परिवहन सेवाओं के विस्तार की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। विशेष रूप से उन गांवों के लोगों में आशा जगी है, जो अब तक राजस्थान रोडवेज की नियमित बस सेवाओं से वंचित रहे हैं।इसी क्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों एवं ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी हुई है कि यदि केकड़ी–टोडारायसिंह मार्ग पर रोडवेज की “शटल बस सेवा” प्रारंभ की जाए, तो यह आमजन के लिए एक बड़ी सौगात और राहत साबित हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि केकड़ी, बघेरा एवं टोडारायसिंह क्षेत्र लंबे समय से सीमित या नगण्य रोडवेज सेवा की समस्या से जूझ रहे हैं।चर्चा है कि यदि केकड़ी से टोडारायसिंह एवं टोडारायसिंह से केकड़ी के बीच प्रति घंटे एक-एक “शटल बस” संचालित की जाए, तो इससे विद्यार्थियों, कर्मचारियों, व्यापारियों,महिलाओं एवं ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में भारी राहत मिलेगी,साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
ग्रामीणों ने रोडवेज प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाए। लोगों का मानना है कि यह व्यवस्था लागू होने पर यह क्षेत्र के लिए परिवहन सुविधा के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बन सकती है।